Khilwar
Saturday, 21, Dec 2024
Mobile:
Total Visitior : >
Today Visitior :



आज से फोन की डिलीवरी शुरू

PUBLISHED : Sep 24 , 3:02 AM

 



रिलायंस जियो (Jio Phone) के 4G फीचर फोन की डिलीवरी शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी आज यानि रविवार से जियो फोन की डिलीवरी शुरू कर रही है।

जानकारी के अनुसार, रिलायंस जियो फोन की डिलीवरी 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। 60 लाख से भी अधिक मोबाइल फोन की बुकिंग होनी है। जियो फोन की डिलीवरी सबसे पहले गांवों और छोटे शहरों में होगी।

बता दें कि जियो फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हुई थी। शाम साढ़े पांच बजे से बुकिंग शुरू होने के कुछ देरतक वेबसाइट क्रैश हो रही थी। हालांकि, जल्द ही इस समस्या को दूर कर लिया गया था और फोन की बुकिंग फिर से शुरू की गई।

महज कुछ ही घंटों में अत्यधिक फोन की बुकिंग हो जाने की वजह से बुकिंग फिर से रोकनी पड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ ही घंटों में 60 लाख से अधिक जियो फोन बुक हुए थे।

जियोफोन वैसे तो एक 4जी फीचर फोन है पर बेसिक स्मार्टफोन के सारे काम इस पर आसानी से किए जा सकते हैं। वॉयस कॉल, एसएमएस, रोमिंग और एसटीडी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए ग्राहकों को कोई पैसा नही देना होगा। इस कैटेगरी के मोबाइल्स के मुकाबले जियोफोन दिखने में शानदार है। इसकी 2.4 इंच की स्क्रीन काफी ब्राइट है, जो वीडियो कंटेंट देखने के लिए अच्छी है।

कांग्रेस के खात्मे क

मध्यप्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों पर हो रहे उपचुनाव कि मतदान तारीख का काउंटडाउन शुरू हो गया है, मतदान 13 नवंबर को होना है यानि कि मतदान होने में 6 दिन ओर शेष हैं।  View more+

मुख्य समाचार

बॉलीवुड

Prev Next

Copyright © 2012
Designing & Development by