PUBLISHED : Apr 26 , 4:29 AM
दोस्तों आप सभी जानते है कि कब्ज की, कांस्टीपेशन की...पेट की ये समस्याएं इतनी भयंकर हो सकती है कि जीवन नर्क बन जाता है। अच्छे से अच्छे डॉक्टर, दुनिया भर की जांच और टेस्ट... आप कुछ भी कर लीजिये लेकिन इन प्रॉब्लम्स से लम्बे समय तक राहत मिलना काफी मुश्किल है।
लेकिन आज आप मेरे साथ हैं साउथ इण्डिया के एक ऐसे आयुर्वेदिक केंद्र में जो सैकड़ों बरसों से केवल पेट की इन समस्याओं से राहत देने वाली मिश्रण का निर्माण कर रहा है। इस प्राचीन और प्रभावी फॉर्मूला का नाम है - उदर संजीवनी। जी हाँ! उदर संजीवनी जिसने कब्ज, गंभीर अपच, हाइपर एसिडिटी और गैस जैसी पेट की समस्याओं से बचाव और राहत में बहुत अच्छे परिणाम दिखाए हैं। इसके आयुर्वेदिक तत्व यह सुनिश्चित करते हैं कि इसका कोई दुष्प्रभाव न हो।