PUBLISHED : Nov 27 , 3:02 AM
पोर्न फिल्मों की एक्ट्रेस मिया खलीफा कतर ने Fifa world cup 2022 को लेकर ढेर सारे बैन लगाने का विरोध किया है. यहा स्टेडियम से लेकर पब्लिक प्लेस तक पर क्रूर कानून लागू कर रखे हैं. स्टेडियम में बीयर बैन है तो कपड़े पहनने की भी आजादी नहीं है. इसे लेकर दुनियाभर के लोग कतर और फीफा की आलोचना कर रहे हैं. अब एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने FIFA को मुर्खों का समूह करार दिया है, जबकि कतर को क्रूर देश करार दिया है.