PUBLISHED : Apr 04 , 10:20 PM
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों चित्रकारी में हाथ आजमा रही हैं और अपने इस शौक को वह काफी गंभीरता से भी ले रही हैं.
प्रियंका इससे पहले गायिकी में भी अपने आपको साबित कर चुकी हैं. अभिनेत्री ने अपनी इस नई प्रतिभा से जुड़ी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है.
उन्होंने लिखा, ‘‘रविवार की शरारत.. चित्रकारी सिखाने के लिए यासमीन और मिशेल तुम्हारा शुक्रिया. ’’ प्रियंका से पहले बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी चित्र कला में अपना जौहर दिखा चुके हैं.
वहीं, प्रियंका इन दिनों बतौर अभिनेत्री हॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘बेवॉच’ की रिलीज की तैयारियों में भी मसरूफ हैं. बता दें कि जेलिना जोली, एमा वॉटसन, ब्लेक लाइवली और मिशेल ओबामा जैसी प्रसिद्ध हस्तियों को पीछे छोड़ते हुये प्रियंका चोपड़ा दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला बन गई हैं.
तस्वीरें, जर्नल और वीडियो साझा करने वाले लॉस एंजिलिस स्थित सोशल मीडिया नेटवर्क बजनेट द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में प्रियंका सिर्फ पॉप स्टार बेयॉन्से से पीछे रह गईं. बेयॉन्से इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं.
प्रियंका ने टि्वटर पर सूची को शेयर किया और वोट करने के लिए अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया. प्रियंका ने लिखा, 'बजनेट और वोट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. बेयॉन्से मेरे लिए भी नंबर वन हैं.' सूची में तीसरे स्थान पर मॉडल टेलर हिल हैं और उनके बाद चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर क्रमश: वाटसन, डकोटा जॉनसन और हिलेरी क्लिंटन हैं.