PUBLISHED : Apr 29 , 10:08 PM
मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुये ‘बाहुबली : द कंक्लूजन’ ने प्रदर्शित होने के पहले दिन 121 करोड़ रुपये की कमाई की.
एसएस राजमौली निर्देशित फिल्म के हिन्दी संस्करण में प्रस्तोता की भूमिका निभाने वाले करण जौहर ने ट्विटर पर फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में जानकारी साझा की.
जौहर ने ट्वीट किया, ‘ग्रैंड इंडिया कुल 121 करोड़ रुपये की कमाई. हिन्दी में 41 करोड़, तमिल, तेलगू और मलयालम में 80 करोड़ रुपये की कमाई. इतिहास बन गया.’फिल्म ‘बाहुबली’ ने सुपरस्टार सलमान खान की हिट फिल्म ‘सुल्तान’ (36.54 करोड़ रुपया) और आमिर खान की 'दंगल' (29.78 करोड़ रुपया) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.