PUBLISHED : Sep 11 , 8:34 PM
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की नई फिल्म 'शेफ' के ट्रेलर को कुछ वक्त पहले रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा ही लग रहा है कि यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है. बता दें कि 10 सितंबर को इस फिल्म के नए गाने तेरे मेरे को रिलीज किया है. फिल्म का इस गाने के बोल काफी प्यारे हैं और गाने को सैफ अली खान और पद्माप्रिया पर फिल्माया गया है. फिल्म के इस गाने को अमाल मलिक ने कम्पोज किया है और गाना अरमान मलिक द्वारा गाया गया है.
इस गाने को रश्मि विराग ने लिखा है, गाने में सैफ अली खान विदेश में दिखाए गए हैं, जहां वह अपने परिवार को काफी मिस कर रहे होते हैं और उसके बाद गाने में दिखाया गया है कि वह अपने परिवार से मिलने के लिए भारत लौटते हैं. यहां देखें गाना.