PUBLISHED : Dec 30 , 8:43 PM
नए साल के जश्न की पार्टी के लिए भोपाल लाई गईं कॉल गर्ल्स) का पर्दाफाश हुआ है. भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने न्यू ईयर पार्टी होने से पहले ही मुखबिर की सूचना पर कई स्थानों पर छापा मारा, जिसमें साइन स्पा सेंटरसे उसने सात कॉल गर्ल्स और छह कस्टमर गिरफ्तार किए हैं. इस दौरान आरोपियों के पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं. इसके अलावा पुलिस को छापे के दौरान कुछ कॉल गर्ल्स आपत्तिजनक हालत में भी मिलीं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यही नहीं, पुलिस ने एक सेक्स रैकेटका भी खुलासा किया है.
यहां का है मामला
ये मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है. क्राइम ब्रांच को मुखबिर सूचना मिली थी कि क्षेत्र के होशंगाबाद रोड पर शाइन स्पा सेंटर में कुछ कॉल गर्ल्स नए साल के जश्न की पार्टी के लिए लाई गई हैं. इस सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा. छापे के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से सात कॉल गर्ल्स और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से नशीली दवाएं भी मिली हैं. यही नहीं, पुलिस को छापे के दौरान कुछ गर्ल्स आपत्तिजनक हालत में भी मिलीं. इन गर्ल्स में अधिकांश भोपाल के आसपास के इलाकों की हैं. बताया जा रहा है कि दो कॉल गर्ल्स प्रदेश से बाहर की हैं, जिन्हें नए साल के जश्न के लिए भोपाल बुलाया गया था.